राष्ट्रीय जनसंख्या रजस्टिर अधतन को लेकर दिया गया प्रशक्षिण
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अधतन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण फोटो : 4(प्रशिक्षण में भाग लेते प्रगणक)जमुई . केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने की योजना तैयार की है. इसे पूरा करने के लिए प्रथम चरण में देश के सभी सामान्य निवासियों का राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार किया जा रहा है. इसके […]
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अधतन को लेकर दिया गया प्रशिक्षण फोटो : 4(प्रशिक्षण में भाग लेते प्रगणक)जमुई . केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों का एक राष्ट्रीय रजिस्टर बनाने की योजना तैयार की है. इसे पूरा करने के लिए प्रथम चरण में देश के सभी सामान्य निवासियों का राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार किया जा रहा है. इसके तहत सभी निवासियों का इलेक्ट्रोनिक डाटाबेस बनाया जा रहा है. इसमें पंद्रह प्रकार के जनसांख्यिकीय आंकड़े व बायोमेट्रिकस शामिल किये जा रहे है. उक्त बातें नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने प्रगणकों के प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि एनपीआर के तहत देश के 119 करोड़ से अधिक सामान्य निवासियों का इलेट्रोनिक डाटाबेस अंग्रेजी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में पहले ही तैयार किया जा चुका है. अब इनका बायोमैट्रिक विवरण जिसमें फोटोग्राफ के अलावे हाथ के सभी अंगूलियों का छाप व आइरिस को लिये जाने का कार्य दो एजेंसियों द्वारा किया जा रहा है. सभी प्रगणक द्वारा घर-घर जाकर गणना के दौरान लोगों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करेंगे. इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षक मो शगीर अहमद, प्रगणक विमल कुमार, ललन कुमार, तनबीरूलबारी, अरूण कुमार, रवि कुमार, राजेंद्र कुमार दास, विनय कुमार उज्जवल आदि मौजूद थे