एसडीओ के निरीक्षण में गायब पाये गये कई पदाधिकारी,स्पष्टीकरण की मांग फोटो : 7(निरीक्षण करते एसडीओ)प्रतिनिधि, सिकंदरा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने सिकंदरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में अंचल अधिकारी के अलावा कोई भी पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्व से ही छुट्टी पर थे. जबकि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,आपूर्ति पदाधिकारी,सहकारिता पदाधिकारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे. पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज एसडीओ विजय कुमार ने मौके पर से ही उपरोक्त पदाधिकारियों को फोन कर फटकार लगायी और हर हालत में कार्यदिवस में कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ श्री कुमार ने अंचल कार्यालय में राजस्व वसूली की समीक्षा की. 43 लाख 98 हजार राजस्व वसूली के लक्ष्य के ऐवज में अब तक मात्र 14 प्रतिशत की वसूली से नाराज एसडीओ ने सीओ धर्मेंद्र कुमार भारती व सीआई उग्रमोहन सिंह को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश देते हुए बड़े बकायेदारों को चिंहित करने का आदेश दिया. वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी से बात कर जल्द से जल्द प्रखंड में धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास योजना के निरीक्षण के क्रम में उन्होंने इंदिरा आवास पर्यवेक्षक व सभी सहायकों को जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया. प्रखंड में 233 इंदिरा आवास के विरूद्ध अब तक मात्र 80 को ही स्वीकृति मिल पायी है. इस दौरान प्रखंड लिपिक धरणीचर यादव,रवींद्र मिश्रा,अंचल लिपिक प्रवीण पांडेय,मनोज वर्मा,आरटीपीएस कर्मी बादल,इंदिरा आवास पर्यवेक्षक आनंद समेत कई कर्मी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसडीओ के निरीक्षण में गायब पाये गये कई पदाधिकारी,स्पष्टीकरण की मांग
एसडीओ के निरीक्षण में गायब पाये गये कई पदाधिकारी,स्पष्टीकरण की मांग फोटो : 7(निरीक्षण करते एसडीओ)प्रतिनिधि, सिकंदरा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार ने सिकंदरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय में अंचल अधिकारी के अलावा कोई भी पदाधिकारी कार्यालय में उपस्थित नहीं थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी पूर्व से ही छुट्टी पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement