कैंडिल मार्च निकाला कर छात्रा ज्योति को दी श्रद्धांजलि
कैंडिल मार्च निकाला कर छात्रा ज्योति को दी श्रद्धांजलि फोटो : 10(कैंडिल मार्च में भाग लेते एनएसयूआई के कार्यकर्ता)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी के समीप सोमवार को अहले सुबह जगधर (अलीगंज) निवासी शिक्षक संजय कुमार की 15 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर सोमवार को देर संध्या […]
कैंडिल मार्च निकाला कर छात्रा ज्योति को दी श्रद्धांजलि फोटो : 10(कैंडिल मार्च में भाग लेते एनएसयूआई के कार्यकर्ता)जमुई . नगर परिषद क्षेत्र के शास्त्री कॉलनी के समीप सोमवार को अहले सुबह जगधर (अलीगंज) निवासी शिक्षक संजय कुमार की 15 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी की सड़क दुर्घटना में मौत होने पर सोमवार को देर संध्या एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने पूरे नगर क्षेत्र में कैंडिल मार्च निकाला. कैंडिल मार्च स्थानीय कचहरी चौक से प्रांरभ होकर महाराजगंज, थाना चौक, महिसौड़ी चौक, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए कचहरी चौक के समीप पहुंच कर पुन: समाप्त हो गयी. इसके पश्चात एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने ज्योति कुमारी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार व जिला उपाध्यक्ष राजा परिहार ने कहा कि यह एक बहुत दुखद घटना है और इसकी जितनी निंदा की जाय, वह कम होगी. उन्होंने कहा कि ईश्वर मृत छात्रा ज्योति कुमारी की आत्मा को शांति प्रदान करें. इस अवसर पर सोनू कुमार,चिक्कू सिंह, अभिषेक सिंह, रणवीर कुमार, राहुल कुमार, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार, अनमोल कुमार, नीतीश कुमार, शांतनु कुमार, कुंदन यादव, वैभव कुमार, सोनू सिन्हा आदि मौजूद थे.