दो बेटों की हो चुकी हत्या दो जेल में सिकंदरा . एक समय था जब सिकंदरा के दक्षिणी इलाके में सहदेव महतो व कैलाश महतो की तूती बोलती थी. लेकिन समय के पहिये ने ऐसा पलटा खाया कि सहदेव महतो व कैलाश महतो की हत्या के बाद पूरा परिवार ही बिखराव के कगार पर पहुंच चुका है. 1990 केदशक में मथुरापुर पंचायत व आसपास के ईलाको में बेसर महतो व उसके पुत्र सहदेव महतो का जबरदस्त प्रभाव था. जंगल से सटे उस ईलाके का सहदेव महतो को बेताज बादशाह माना जाता था. 2001 के पंचायत चुनाव में बेसर महतो का बड़ा बेटा सहदेव महतो मथुरापुर पंचायत का मुखिया निर्वाचित हुआ लेकिन पांच महीने बाद ही अपराधियों ने घर में घुस कर सहदेव महतो की सोए अवस्था में गला काट कर हत्या कर दी. इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया.लेकिन यह बात हवा में तैरती रहीं कि सहदेव महतो की हत्या उसके ही छोटे भाई अवधेश महतो ने कर दी थी.सहदेव महतो की हत्या के बाद से ही अवधेश कहतो गांव छोड़ कर फरार हो गया. वहीं सहदेव महतो को हत्या के बाद हुए उपचुनाव में उनकी विधवा मुुखिया निर्वाचित हुई और सहदेव महतो के बाद उसके कार्यों की जिम्मेवारी छोटे भाई कैलाश महतो ने उठा लिया. आरक्षित हो जाने पर कैलाश महतो ने अपने घरेलु मजदूर मोती मांझी की मुखिया बना दिया और खुद उप मुखिया बन कर सारी जिम्मेवारी निभाता रहा. कहा जाता है कि इस दौरान कैलाश महतो ने आसपास के ईलाकों में अपना आतंक स्थापित कर लिया था. 2004 व 2014 के पैक्स चुनाव में कैलाश महतो ने अपने पसंदीदा उमीदवार को निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित करा दिया. लेकिन 19 दिसंबर 2014 को अपराधियों ने बड़ाबांध व कुरहाडीह गांव के बीच कैलाश महतो की गोली मार कर हत्या कर दी. अपने भाई कैलाश महतो को हत्या के बाद वषार्ें से फरार अवधेश महतो गांव वापस लौट आया. इसी दौरान हार्डवेयर व्यवसायी मदन मिस्त्री की हत्या में नामजद अभियुक्त होने के बाद अवधेश महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य भाई आनंदी महतो ने अपने कई सहयोगियों के साथ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं मंगलवार को बेसर महतो को मरकामा आहर में संदिग्घ अवस्था में मृत पया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो बेटों की हो चुकी हत्या दो जेल में
दो बेटों की हो चुकी हत्या दो जेल में सिकंदरा . एक समय था जब सिकंदरा के दक्षिणी इलाके में सहदेव महतो व कैलाश महतो की तूती बोलती थी. लेकिन समय के पहिये ने ऐसा पलटा खाया कि सहदेव महतो व कैलाश महतो की हत्या के बाद पूरा परिवार ही बिखराव के कगार पर पहुंच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement