बढ़ता ही जा रहा है मेला का आकर्षण
बढ़ता ही जा रहा है मेला का आकर्षण लखीसराय. मंगलवार को जिले के केआरके हाइस्कूल के मैदान में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2015 में खरीदारों की भीड़ लग रही है. मेला को मिली सफलता व दिन-प्रतिदिन बढ़ती ग्राहकों की खरीदारी व खासकर महिलाओं की […]
बढ़ता ही जा रहा है मेला का आकर्षण लखीसराय. मंगलवार को जिले के केआरके हाइस्कूल के मैदान में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2015 में खरीदारों की भीड़ लग रही है. मेला को मिली सफलता व दिन-प्रतिदिन बढ़ती ग्राहकों की खरीदारी व खासकर महिलाओं की मांग पर एक्सपो मेला को आगामी दिनांक 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. एक ही छत के नीचे लगभग पांच हजार वस्तुएं लखीसराय वासियों के लिए बिक्री व प्रदर्शन हेतु रखा गया है. लोग बढ़-चढ़ कर खरीदारी कर रहे हैं. मेला मंच से प्रतिदिन आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक का लोग आनंद ले रहे हैं. मेला के अंतिम दिन 15 दिसंबर मंगलवार को मेला के मंच से लक्की ड्रा द्वारा उपहार निकाले जायेंगे. कम कीमत में अच्छे सामान व एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की घरेलू उपयोग में आनेवाली चीज मिल जाती है. जिससे महिलाओं की भीड़ बढ़ी है.