लापता युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

लापता युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंकासिकंदरा के रवैयाटांड गांव की घटनारविवार से ही लापता था इंद्रदेवसाेमवार को परिजनों ने दर्ज कराया था लापता होने का मामलाफोटो :14 (रोते बिलखते इंद्रदेव महतो के परिजन)प्रतिनिधि, सिकंदराथाना क्षेत्र के रवैयटांड गांव में रविवार से गायब एक युवक की हत्या कर दी गयी. गांव के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:39 PM

लापता युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंकासिकंदरा के रवैयाटांड गांव की घटनारविवार से ही लापता था इंद्रदेवसाेमवार को परिजनों ने दर्ज कराया था लापता होने का मामलाफोटो :14 (रोते बिलखते इंद्रदेव महतो के परिजन)प्रतिनिधि, सिकंदराथाना क्षेत्र के रवैयटांड गांव में रविवार से गायब एक युवक की हत्या कर दी गयी. गांव के ही एक कुएं से मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया. शव की पहचान रवैयटांड गांव के ही हरचरण महतो के 40 वर्षीय पुत्र इंद्रदेव महतो के रूप में की गयी. वह रविवार से ही लापता था और काफी खोजबीन के बाद सोमवार को परिजनों ने सिकंदरा थाना में इंद्रदेव महतो के गायब होने का मामला दर्ज कराया था. गांव में ही मिल चलाता था इंद्रदेवमंगलवार की सुबह गांव के कुछ लोगों ने बिंदा मिस्त्री के घर के पास स्थित कुएं में एक लाश तैरती देखी. शव को कुएं से बाहर निकालने के बाद उसकी शिनाख्त गांव के ही इंद्रदेव महतो के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया. मृतक इंद्रदेव महतो गांव में ही मिल चलाने का काम करता था. परिजनों ने पुलिस के समक्ष इंद्रदेव की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की आशंका जतायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version