रसोई गैस में सब्सिडी पाना है तो 31 तक आधार से करायें लिंक
लखीसराय : आधार लिंक नहीं करानेवाले रसोई गैस उपभोक्ता को पहली जनवरी 2016 से सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा. इस बाबत इण्डेन बेगूसराय प्रक्षेत्र के एरिया सेल्स मैनेजर मि अर्नव ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. इसके तहत उपभोक्ताओं को अपने गैस कनेक्सन को […]
लखीसराय : आधार लिंक नहीं करानेवाले रसोई गैस उपभोक्ता को पहली जनवरी 2016 से सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा. इस बाबत इण्डेन बेगूसराय प्रक्षेत्र के एरिया सेल्स मैनेजर मि अर्नव ने बताया कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल कंपनियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है.
इसके तहत उपभोक्ताओं को अपने गैस कनेक्सन को 31 दिसंबर तक आधार लिंक से जोड़ना आवश्यक है. जिन उपभोक्ताओं का गैस कनेक्सन 31 दिसंबर तक आधार लिंक से नहीं जुटेगा. उन्हें सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पायेगा. उपभोक्ता अपने गैस एजेंसी के पास जाकर फॉर्म भरकर ऑफ लाइन माध्यम से अपने कनेक्सन को आधार लिंक से जोड़ सकते हैं. फिलहाल उन उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ मिल रहा है
जिन्होंने एलपीजी नंबर ही बैंक खाता के साथ लिंक कराया है. ऐसे उपभोक्ताओं के खाते में 31 दिसंबर के बाद सब्सिडी की राशि नहीं जायेगी. सूर्यगढ़ा इण्डेन के संचालक अनिल वर्मा के मुताबिक उपभोक्ता माय एलपीजी पोर्टल पर जाकर या यूआइडीएआइ के पोर्टल पर जाकर ऑन लाइन आधार नंबर से एलपीजी नंबर को आधार लिंक करा सकते हैं.