समय से पहले ही रबी फसलों में निकलने लगे हैं फूल

समय से पहले ही रबी फसलों में निकलने लगे हैं फूलप्रतिनिधि, लखीसरायसमय से पूर्व रबी फसलों में फूल आने लगे हैं जिससे किसान काफी चिंतित हैं. जिले के दाल का कटोरा कहे जाने वाले बड़हिया, हरुहर व गंगा नदियों से इस वर्ष नहीं डूबने से रबी फसल बुआई प्रभावित हुई थी. जिसमें किसानों ने साहूकार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:55 PM

समय से पहले ही रबी फसलों में निकलने लगे हैं फूलप्रतिनिधि, लखीसरायसमय से पूर्व रबी फसलों में फूल आने लगे हैं जिससे किसान काफी चिंतित हैं. जिले के दाल का कटोरा कहे जाने वाले बड़हिया, हरुहर व गंगा नदियों से इस वर्ष नहीं डूबने से रबी फसल बुआई प्रभावित हुई थी. जिसमें किसानों ने साहूकार, बैंक आदि से ऋण लेकर अपने-अपने खेतों में बोरिंग कर पटवन किया. उसके बाद रबी की बुआई की. अब रबी फसल चना, मसूर, केराव, खेसारी व राय के मात्र डेढ़ माह के छोटे-छोटे पोधे में फूल आने लगी है. जिससे किसान चिंतित हैं. किसान चिंटु कुमार ने बताया कि छोटे पौधे में समय से पूर्व फूल आने से उत्पादक काफी कम हो जायेगा. जिससे स्थानीय किसानों बीच रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. जिला कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि इस वर्ष टाल नहीं डूबने से धरती की गरमी बरकरार है. जिसके कारण छोटे-छोटे पौधे में फूल आने लगे हैं. हालांकि अभी तक किसानों ने इसकी जानकारी नहीं दी है. जानकारी मिलते ही कृषि टीम टाल क्षेत्र भेज कर जांच करेंगें व प्रतिवेदन रिर्पोट उच्च पदाधिकारियों को भेजेंगे.

Next Article

Exit mobile version