फाइनल में नेहरू तथा कलाम हाउस की बालिकाएं
फाइनल में नेहरू तथा कलाम हाउस की बालिकाएं फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कबड्डी खेलती छात्राएं प्रतिनिधि : जमालपुर —————पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल में नेहरू हाउस का मुकाबला कलाम हाउस के साथ होगा. मंगलवार को खेले गये सेमी फाइनल मैच में ये दोनों […]
फाइनल में नेहरू तथा कलाम हाउस की बालिकाएं फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : कबड्डी खेलती छात्राएं प्रतिनिधि : जमालपुर —————पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय में चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के बालिका वर्ग के फाइनल में नेहरू हाउस का मुकाबला कलाम हाउस के साथ होगा. मंगलवार को खेले गये सेमी फाइनल मैच में ये दोनों हाउस अपने अपने पूल में विजेता रही. प्रतियोगिता के दोनों मैच विद्यालय परिसर के खेल मैदान में किया गया था.पहले सेमी फाइनल में नेहरू हाउस का मुकाबला मदर टेरेसा हाउस के साथ हुआ. जिसमें नेहरू हाउस की श्रेया, संगीता, निधि, मनी, अंशु तथा मौसम ने शानदार खेल का परिचय दिया. इस प्रकार उन्होंने फाइनल में अपने हाउस का स्थान पक्का कर लिया. दूसरे सेमी फाइनल में विवेका नंद हाउस का मुकाबला कलाम हाउस के साथ हुआ. दोनों हाउस की बालिकाओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया. परंतु भाग्य ने कलाम हाउस का साथ दिया. इस हाउस की मधु, टिंवकल, प्रीति तथा दीपशिखा ने चपलतापूर्ण खेल का प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजयी बना दी. प्रतियोगिता का संचालन खेल शिक्षक एसडी मिश्रा ने किया. इससे पहले प्राचार्य अशोक कुमार पासवान ने दोनों टीमों की बालिकाओं को कहा कि खेल को खेल के भावना से ही खेला जाना चाहिए. मौके पर चंदा झा, किरण कुमार, गिरिजा कुमारी सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थीं.
