कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 5(बैठक में भाग लेते कांग्रेसी कार्यकर्ता)जमुई . स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमिटि के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जमुई,चकाई […]
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक फोटो : 5(बैठक में भाग लेते कांग्रेसी कार्यकर्ता)जमुई . स्थानीय कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमिटि के सदस्यों की एक बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि विगत विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को जमुई,चकाई व सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में जीत हासिल हुई है. लेकिन झाझा विधानसभा क्षेत्र में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी के जीत पर मैं सभी कार्यकर्ताओं और महागठबंधन परिवार को बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान के अंतिम तिथि 31 दिसंबर है और सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अधिक से अधिक लोगों का पार्टी का सदस्य बनाये. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष देवी कुमारी ने कहा कि कांगे्रस को गांव-गांव तक पहुंचाना ही हमसबों का लक्ष्य और महिला कांग्रेस भी सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. महिला कांग्रेस जिला कांग्रेस के साथ मिल कर और कदम से कदम मिला कर हर हमेशा कार्य करेगी. इस अवसर पर निवास सिंह,कृपा कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव, संजय सिंह, दीवाकर सिंह, सज्जन कुमार सिंह, पंकज कुमार अनिल सिंह, शशिभूषण सिंह, मो मुर्तजा आलम, चकाई विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शशिभूषण सिंह आदि मौजूद थे.