नेशनल एक्सपो में इनाम के सामानों में इजाफा
नेशनल एक्सपो में इनाम के सामानों में इजाफाफोटो संख्या 6चित्र परिचय: मेला में इनाम के लगे स्टॉल प्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को जिले के केआरके हाइस्कूल के मैदान में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2015 काे लखीसराय में काफी सफलता मिली है. खरीदारों की भीड़ से मिली […]
नेशनल एक्सपो में इनाम के सामानों में इजाफाफोटो संख्या 6चित्र परिचय: मेला में इनाम के लगे स्टॉल प्रतिनिधि, लखीसरायमंगलवार को जिले के केआरके हाइस्कूल के मैदान में रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर द्वारा आयोजित प्रदर्शनी सह राष्ट्रीय व्यापार मेला नेशनल एक्सपो 2015 काे लखीसराय में काफी सफलता मिली है. खरीदारों की भीड़ से मिली सफलता व दिन-प्रतिदिन बढ़ती ग्राहकों की खरीदारी की मांग पर एक्सपो मेला में इनाम के सामानों में इजाफा करते हुए सामान को स्टॉल में लगा दिया है. जिससे ग्रहकों की भीड़ मेला के दौरान स्टॉल पर लगी रहती है. मेला मंच से प्रतिदिन आयोजित रंगारंग में बच्चों के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम का का लोग आनंद ले रहे हैं.