ट्रैकटर ने एक युवक को कुचला, मौत

ट्रैकटर ने एक युवक को कुचला, मौत प्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को कुहासे के कारण टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर के समीप एनएच 80 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को ठाेकर मार दी, जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने तत्परता के साथ शव को कब्जे में लेकर मुंगेर भेज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 6:47 PM

ट्रैकटर ने एक युवक को कुचला, मौत प्रतिनिधि, लखीसरायबुधवार को कुहासे के कारण टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर के समीप एनएच 80 पर अनियंत्रित ट्रैक्टर ने एक युवक को ठाेकर मार दी, जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. पुलिस ने तत्परता के साथ शव को कब्जे में लेकर मुंगेर भेज दिया. जानकारी के अनुसार गढ़ी निवासी रामाशीष यादव उर्फ बुलबुल यादव के 30 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र कुमार उर्फ बेंगु अपना कार्य कर सड़क पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रैक्टर ने सामने से युवक को ठोकर मार दी. युवक गंभीर रूप से घायल होकर छटपटाने लगा व दम तोड़ दिया. स्थानीय लोग बेहोश समझ कर उसे स्थानीय निजी क्लिनिक ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है. इधर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा कि मृतक की सूचना मिलते ही अंत्योष्ठि के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सहयोग राशि 20 हजार रुपये परिजनों को दिया गया.

Next Article

Exit mobile version