सूर्यपुरा पंचायत में समस्याओं का अंबार
सूर्यपुरा पंचायत में समस्याओं का अंबारमेदनीचौकी. प्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत में लोग पेयजल, सिंचाई, जलजमाव, आवास जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सिंचाई सुविधा के अभाव में किसानों की जिंदगी सूख रही है. नहर सफेद हाथी साबित हुई. राजकीय नलकूप का अभाव है. जलापूर्ति केंद्र से पूरी आबादी को पेयजल नहीं मिल रहा. ग्रामसभा करने […]
सूर्यपुरा पंचायत में समस्याओं का अंबारमेदनीचौकी. प्रखंड के सूर्यपुरा पंचायत में लोग पेयजल, सिंचाई, जलजमाव, आवास जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं. सिंचाई सुविधा के अभाव में किसानों की जिंदगी सूख रही है. नहर सफेद हाथी साबित हुई. राजकीय नलकूप का अभाव है. जलापूर्ति केंद्र से पूरी आबादी को पेयजल नहीं मिल रहा. ग्रामसभा करने के लिये कोई सभा भवन नहीं है. गांव में सड़कों पर गंदगी पसरी रहती है. सलेमपुर-सूर्यगढ़ा पथ के किनारे मानव मल का ढेर लगा है तो कांग्रेस पथ के किनारे कचरे का ढेर है. नालियों की उड़ाही नहीं होने की वजह से मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है. हालात यह है कि दिन में भी मच्छर लोगों को सुकून से बैठने नहीं देते.