हत्या मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी एसडीपीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
हत्या मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी एसडीपीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण सिकंदरा . थाना क्षेत्र के कुरहाडी गांव निवासी बेसर महतो हत्याकांड में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में कुरहाडीह निवासी चंदन मिस्त्री पे.बानो मिस्त्री, बानो मिस्त्री पे बिन्देश्वरी मिस्त्री, सिकंदर साव, गोरेलाल महतो,प्रसादी मिस्त्री को नामजद अभियुक्त बनाया गया […]
हत्या मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी एसडीपीओ ने किया घटना स्थल का निरीक्षण सिकंदरा . थाना क्षेत्र के कुरहाडी गांव निवासी बेसर महतो हत्याकांड में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में कुरहाडीह निवासी चंदन मिस्त्री पे.बानो मिस्त्री, बानो मिस्त्री पे बिन्देश्वरी मिस्त्री, सिकंदर साव, गोरेलाल महतो,प्रसादी मिस्त्री को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उल्लेखनीय हैं कुख्यात अपराधी अवधेश महतो के पिता बेसर महतो की लाश मंगलवार की संदिग्ध अवस्था में मरकामा गांव से सटे बड़का आहर से बरामद किया गया था.परिजनों का आरोप है कि उक्त नामजद अभियुक्तों नेे बेसर महतो की हत्या कर शव को आहर मे फेंक दिया है. एसडीपीओं नेशार अहमद शाह ने भी बुधवार को घटना स्थल का मुआयना कर मामले की जांच की इस संबंध में थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि मृतक के परिजनो ने पांच लोगो को नामजद करते हुए हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
