profilePicture

घना कोहरा के साथ ठंड में बढ़ोतरी

सूर्यगढ़ा : ठंड के साथ कोहरा भी अपने तेबर में आ रहा है. बुधवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. कुहासा इतना घना था कि लोगों को पांच फीट आगे देखना भी मुशकिल हो रहा था. ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण लोगों का हाथ पांव जाम हो रहा था. इनर, जैकेट व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 9:05 AM

सूर्यगढ़ा : ठंड के साथ कोहरा भी अपने तेबर में आ रहा है. बुधवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. कुहासा इतना घना था कि लोगों को पांच फीट आगे देखना भी मुशकिल हो रहा था. ठंड में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण लोगों का हाथ पांव जाम हो रहा था. इनर, जैकेट व हाफ स्वेटर से काम चला रहे लोगों को फुल स्वेटर, मफलर और शॉल निकालना पड़ा. सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गया. मौसम जानकारों के अनुसार कोहरा व घना होगा. तापमान में और गिरावट की संभावना के कारण ठंड बढ़ने की आशंका है.

कोहरा घना होने से आलू में लग सकता है झुलसा रोग

कृषि जानकार अजय ठाकुर के मुताबिक मौसम ठंडा रहने व कोहरा बढ़ने के कारण फसलों के बीजों का जर्मिनेशन (जनम) देर से होगा. अधिक दिनों तक घना कोहरा रहा तो आलू समेत दलहन और तेलहन की फसल में पत्तियां सफेद पड़ सकती है. आलू की फसल में झुलसा रोग लगने की संभावना बढ़ जायेगी. जिसका उत्पादन पर असर पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version