अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर किया चोरी
अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर किया चोरी चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के गोपीडीह मोड़ के समीप बुधवार देर रात्रि गुल्टू तिवारी के होटल से अज्ञात चोरों ने लगभग पांच हजार रुपये के सामान चुरा लिया. जानकारी के अनुसार होटल मालिक गुल्टू तिवारी ने बताया कि बुधवार रात्रि अज्ञात चोर होटल के दरवाजा का ताला तोड़कर […]
अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर किया चोरी चंद्रमंडीह . थाना क्षेत्र के गोपीडीह मोड़ के समीप बुधवार देर रात्रि गुल्टू तिवारी के होटल से अज्ञात चोरों ने लगभग पांच हजार रुपये के सामान चुरा लिया. जानकारी के अनुसार होटल मालिक गुल्टू तिवारी ने बताया कि बुधवार रात्रि अज्ञात चोर होटल के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस गये और होटल में रखा रंगाई पोताई करने का पेंट एवं ब्रश तथा चार फाइबर का कुर्सी भी चुरा लिया़ गृहस्वामी द्वारा घटना की सूचना चंद्रमंडीह थाना को दी गयी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.