सिकंदरा महोत्सव की तैयारी जोंरो पर

सिकंदरा महोत्सव की तैयारी जोंरो पर फोटो : 4(निर्माणाधीन भव्य पंडाल) अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी के प्रागण में आयोजित होने वाले 12 एवं 13 दिसंबर दो दिवसीय सिकंदरा महोत्सव की तैयारी जोंरो पर है. कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल व मंच का निर्माण कराया जा रहा है. महोत्सव का उद्घाटन जमुई के सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:41 PM

सिकंदरा महोत्सव की तैयारी जोंरो पर फोटो : 4(निर्माणाधीन भव्य पंडाल) अलीगंज . प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी के प्रागण में आयोजित होने वाले 12 एवं 13 दिसंबर दो दिवसीय सिकंदरा महोत्सव की तैयारी जोंरो पर है. कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल व मंच का निर्माण कराया जा रहा है. महोत्सव का उद्घाटन जमुई के सांसद चिराग पासवान,सिकंदरा विधायक बंटी चौधरी , लखीसराय विधायक विजय सिन्हा, शेखपुरा विधायक रंधीर कुमार सोनी, विधान पार्र्षद एन के यादव, डाॅ संजीव कुमार, संजय प्रसाद मौजूद होंगे. मौके पर आरा के डीएम विरेंद्र यादव , मधेपुरा एसपी आशीष कुमार, रजौली एसडीओ शंभुशरण पांडेय, रामगढ़ सीजेएम ओम प्रकाश ,रविंद्र नारायण चौधरी आदि अधिकारी व गणमान्य मौजूद रहेंगे. साथ ही 12 दिसंबर को स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, झंडोतोलन,सम्मान समारोह ,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 13 दिसंबर को आदिवासी नृत्य, स्मारिका विमोचन ,महिला फुटबॉल मैच, विचार गोष्ठि, कवि सम्मेलन एवं रात्रि आठ बजे से बच्चा नसीम गया एवं निगार प्रवीण कलकत्ता के द्वारा कव्वाली का आयोजन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version