प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं छात्र
प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं छात्र सूर्यगढ़ा. इन दिनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने की बजाय आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि के लिये बैंक खाता खुलवाने के लिये […]
प्रखंड कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं छात्र सूर्यगढ़ा. इन दिनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने की बजाय आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिये प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय की चक्कर लगा रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशानुसार बच्चों को पोशाक व छात्रवृत्ति व साइकिल की राशि के लिये बैंक खाता खुलवाने के लिये बैंक प्रबंधन के द्वारा आवासीय प्रमाणपत्र की मांग की जा रही है. अब बच्चे पढ़ाई करने की बजाय इन प्रमाणपत्रों के लिये प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. छात्रों के मुताबिक बैंक शाखा प्रबंधक के मनमाने रवैये की वजह से भी परेशानी हो रही है.