प्रकाश रजक से की गयी गहन पूछताछ
प्रकाश रजक से की गयी गहन पूछताछ खैरा . जन्मस्थान से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी मामले में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से गिरफ्तार कुख्यात अपराधी प्रकाश रजक को पुलिस ने गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड पर खैरा थाना लाया़ जहां खैरा व नवादा जिला के कौआकोल थाना के पुलिस ने प्रकाश से पूछताछ किया़ […]
प्रकाश रजक से की गयी गहन पूछताछ खैरा . जन्मस्थान से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी मामले में उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से गिरफ्तार कुख्यात अपराधी प्रकाश रजक को पुलिस ने गुरुवार को ट्रांजिट रिमांड पर खैरा थाना लाया़ जहां खैरा व नवादा जिला के कौआकोल थाना के पुलिस ने प्रकाश से पूछताछ किया़ पुलिस सूत्रों के अनुसार मूर्ति चोरी की घटना में प्रकाश ने कई अहम जानकारी दिया है. जिससे पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों तक पहुंच पायेगी. पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में प्रकाश ने खैरा एवं कौआकोल में हुई कई अपराधिक वारदातों में अपनी संलिप्तता की भी बात स्वीकारी है. प्रकाश रजक पर दोनों थाना में कई संगीन मामले दर्ज हैं. इन मामलों में वर्षों से पुलिस को इसकी तलाश थी़ लेकिन पुलिस चाह कर भी प्रकाश को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पा रही थी़ लेकिन जन्मस्थान से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी होने की घटना के बाद पुलिस ने उसे संदेह के आधार पर रखा और अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया़ अपने सेफजोन में बढ़ी पुलिसिया दबिश से परेशान प्रकाश ने अपना ठिकाना बदल लिया और यूपी भाग गया़ लेकिन पुलिस उसके प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी हुई थी़ आखिरकार पुलिस को प्रकाश के यूपी में होने की भनक लग ही गयी़ उसे गिरफ्तार करने के लिये जमुई से पुलिस की एक टीम उत्तर प्रदेश शहर के लिए रवाना हो गयी़ जहां पुलिस ने बरेली शहर से उसे धर दबोचा.