जीप ने बालक को रौंदा, जाम, पुलिस पर पथरावरेलवे स्टशन के पास की घटनाआक्रोशित लोगों ने जीप को किया आग के हवालेघटनास्थल पर ही हो गयी बालक की मौत, एक अन्य घायलफोटो संख्या : 08- आग के हवाले यात्री वाहनप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन के पास यात्री जीप से कुचल कर एक 10 वर्षीय बालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जीप को आग के हवाले कर दिया व शहीद द्वार के पास लगभग 30 मिनट तक शहर के मुख्य मार्ग को जाम रखा. घटना को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. भीड़ ने पुलिस पर रोड़ेबाजी भी की. पिता के साथ दुकान पर बैठा था सोनूहलसी गांव निवासी बिनोद कुमार झा लखीसराय स्टेशन के पास फुटपाथ पर दुकान लगा कर माला बेचने का काम करते हैं. उनके साथ उनका छोटा पुत्र सोनू कुमार भी दुकान पर ही बैठा था. वहीं सामने यात्री जीप में यात्री को बैठाया जा रहा था. चालक वाहन को चालू छोड़ कर यात्री को बुला रहा था. तभी अचानक किसी यात्री के पैर से ठोकर लगने से गियर लग गया व वाहन सीधे दुकान पर बैठे 10 वर्षीय सोनू कुमार को कुचलते हुए एक यात्री को भी गंभीर रूप से घायल कर दिवार में जा टकरायी. इससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. बच्चे की मौत देख पिता बिनोद वहीं बेसुध हो गये. दूसरी ओर घायल यात्री रवि कुमार दास को स्थानीय लोगों ने किसी तरह इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. पुलिस को देखते ही उग्र हो गयी भीड़घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग जमा होने लगे व यात्री जीप में लोगों ने आग लगा दी. उसके बाद शहीद द्वार के पास मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इतना होने के बावजूद जीआरपी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंच पायी. घटना की जानकारी मिलते ही टाउन थाना व कवैया थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. पुलिस को देख भीड़ उग्र होकर पथराव करने लगी. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. पथराव के दौरान मृतक की मां व पिता बेसुध अपने बच्चों के बीच रो रहे थे, लेकिन पथराव करनेवालों ने उनका भी ख्याल नहीं रखा व रोड़ेबाजी करने लगे. पुलिस ने किसी तरह परिजनों को बचाते हुए एक स्थान पर ले जाकर बैठाया. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ापुलिस ने तत्परता के साथ परिजनों को हटाने के बाद रोड़ेबाजी कर रही भीड़ को खदेड़ कर हटाया. लोगों को उग्र होता देख सूर्यगढ़ा, हलसी, पिपरिया, बड़हिया व रामगढ़ चौक से पुलिस को बुलाया गया. घटनास्थल पर टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन, कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार के नेतृत्व में स्थल को घेर लिया गया. उसके बाद जाम में फंसे स्कूली बच्चे को किसी तरह निकाला गया. एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटना स्थल पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के बाद जल रहे जीप को पानी से बुझाने का निर्देश दिया. पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया. जीप व मृतक के शव को कब्जे में लेकर टाउन थाना लाया. स्टेशन के पास एक जीप के अनियंत्रित होने से एक बच्चे की कुचल कर मौत हो गयी व एक यात्री घायल हो गया. उग्र भीड़ ने यात्री जीप को आग के हवाले कर दिया. मामले की छानबीन की जा रही है व वाहन चालक की खोज की जा रही है. पंकज कुमार, एसडीपीओ
Advertisement
जीप ने बालक को रौंदा, जाम, पुलिस पर पथराव
जीप ने बालक को रौंदा, जाम, पुलिस पर पथरावरेलवे स्टशन के पास की घटनाआक्रोशित लोगों ने जीप को किया आग के हवालेघटनास्थल पर ही हो गयी बालक की मौत, एक अन्य घायलफोटो संख्या : 08- आग के हवाले यात्री वाहनप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को शहर के रेलवे स्टेशन के पास यात्री जीप से कुचल कर एक 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement