कमल कुमार की पुण्यतिथि मनी
कमल कुमार की पुण्यतिथि मनीप्रतिनिधि, लखीसरायलखीसराय सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में गुरुवार को स्थानीय कवैया रोड स्थित एक दुकान के प्रांगण में लोकप्रिय युवा कवि, व्यंग्यकार, पत्रकार व गरीबों के मसीहा कमल कुमार की 12वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर असहिष्णुता व सहिष्णुता के बढ़ते सियासी खींचा-तानी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें आए […]
कमल कुमार की पुण्यतिथि मनीप्रतिनिधि, लखीसरायलखीसराय सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में गुरुवार को स्थानीय कवैया रोड स्थित एक दुकान के प्रांगण में लोकप्रिय युवा कवि, व्यंग्यकार, पत्रकार व गरीबों के मसीहा कमल कुमार की 12वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर असहिष्णुता व सहिष्णुता के बढ़ते सियासी खींचा-तानी पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें आए सभी लोगों ने कमल कुमार की तसवीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली देते हुए अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम के दौरान मंच के मंत्री रणजीत सम्राट ने बताया कि देश की आपसी एकता व अखंडता को बरकरार रखने के लिए सभी को आगे आना चाहिए. वार्ड पार्षद गौतम ने कहा कि राजनैतिक असहिष्णुता के मुद्दा से देश के आम लोग मर्माहत हैं. इन मुद्दों को तूल देने की जरूरत है. यहां मंदिर, मसजिद, गुरुदारा सभी को सम्मान किया जाता है. मौके पर जीवन जी, राजेश्वरी प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार, दयाशंकर सिंह बेधड़क, राम बालक सिंह, बिनोद कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे.