वद्यिालय में शैक्षणिक वातावरण बनायें डीपीओ
विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनायें डीपीओप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय परिषर में शैक्षणिक वातावरण में व्यापक सुधार को लेकर आरएमएस डीपीओ नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसमें विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में सुधार करने काे लेकर गहन चर्चा […]
विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण बनायें डीपीओप्रतिनिधि, लखीसरायगुरुवार को महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय परिषर में शैक्षणिक वातावरण में व्यापक सुधार को लेकर आरएमएस डीपीओ नरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिले के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. इसमें विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में सुधार करने काे लेकर गहन चर्चा की गयी. श्री सिंह ने प्रभारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन पठन-पाठन का कार्य किया जाये साथ ही बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो. अगर बच्चे विद्यालय नहीं आते हैं तो प्रधान जन प्रतिनिधि के माध्यम व अभिभावक को सूचना दें. इसके बावजूद भी बच्चे की उपस्थिति नहीं होती हैं तो उसकी सूची डीपीओ कार्यालय में दें. जिससे उन बच्चों का नाम विद्यालय से काटा जा सके. श्री सिंह ने प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि विद्यालय में कदाचार मुक्त परीक्षा लें. उन्होंने 28 तारीख को शिक्षक की अपस्थिति स्थापना कार्यालय को अवश्य भेजें. कैश संधारण अप-टू-डेट रहे. निरीक्षण के क्रम में जो प्रधान दोषी पाये जायेंगे उन पर कार्रवायी की जायेगी. बैठक में निरंजन कुमार, योगेन्द्र सिंह, आनंदी सिंह, बिन्दु कुमारी आदि उपस्थित थीं.