राजद की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक

राजद की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक लखीसराय. गुरुवार को किऊल धर्मशाला वृंदावन के प्रांगण में राजद की सदस्यता अभियान के तहत समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाची पदाधिकारी पुणेश्वर मंडल पूर्व विधान पार्षद ने की. बैठक में राजद के सहायक निर्वाची पदाधिकारी डीके यादव प्रदेश महासचिव भी उपस्थित थे. अपने अध्यक्षीय भाषण में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 7:46 PM

राजद की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक लखीसराय. गुरुवार को किऊल धर्मशाला वृंदावन के प्रांगण में राजद की सदस्यता अभियान के तहत समीक्षा बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाची पदाधिकारी पुणेश्वर मंडल पूर्व विधान पार्षद ने की. बैठक में राजद के सहायक निर्वाची पदाधिकारी डीके यादव प्रदेश महासचिव भी उपस्थित थे. अपने अध्यक्षीय भाषण में मंडल ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल समाजिक न्याय व सांप्रदायिक सद्भावना के मूल सिद्वांत पर टिकी हुई है. पूरे प्रदेश में जनता ने सबसे अधिक सम्मान देकर इस दल को प्रतिष्ठा देने का काम किया है. इस दल में अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाते हुए राजद के हाथ को मजबूत करें. जिससे राजद सशक्त हो सके. बैठक का संचालन कर रहे राजद प्रवक्ता भगवान यादव ने कहा कि लखीसराय जिला के सभी पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता मिल कर इस जिले में राजद 80 हजार सदस्य बनायेंगे. मौके पर प्रभा देवी, मुकेश चंद्रा, अरविन्द प्रसाद यादव सहित कई लोग मौजूद थे. विश्व मानवाधिकार दिवस का आयोजनलखीसराय. गुरुवार को मानवाधिकार प्रतिष्ठान कार्यालय में महासचिव नेपाल झा की अध्यक्षता में विश्व मानवाधिकार दिवस समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झा ने कहा कि 10 दिसंबर 1950 में संयुक्त राष्ट्र महासभा की ओर से अंतराष्ट्रीय पैमाने पर विश्व मानवाधिकार दिवस मनाये जाने का ऐलान किया गया था. मौके पर अनिल कुमार सिंह, मधुकर झा, ममता झा, संजय कुमार, पंकज कुमार सहित कई लोग ने समारोह को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version