मूर्ति चोरी का मास्टर माइंड प्रकाश रजक से पूछताछ जारी

मूर्ति चोरी का मास्टर माइंड प्रकाश रजक से पूछताछ जारी फोटो : 15(प्रेस वार्ता करते एसपी जयंतकांत व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बरेली से विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान(जमुई) से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी के मास्टर माइंड प्रकाश रजक को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 8:03 PM

मूर्ति चोरी का मास्टर माइंड प्रकाश रजक से पूछताछ जारी फोटो : 15(प्रेस वार्ता करते एसपी जयंतकांत व अन्य)प्रतिनिधि, जमुई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के बरेली से विगत 27 नवंबर को जन्मस्थान(जमुई) से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी के मास्टर माइंड प्रकाश रजक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस की सक्रियता के कारण यह सफलता हाथ लगी है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि प्रकाश रजक पर खैरा,सोनो व कौआकोल थाना में अपहरण,लूट व रंगदारी एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इसने पूछताछ के दौरान कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और यह कई घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में था. मूर्ति चोरी में पुलिस इससे लगातार पूछताछ कर रही है. इसका गैंग घटना के दिन जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय था और इसका मोबाईल भी रात भी सक्रिय पाया गया है. इस मामले में जिनके विरूद्ध भी साक्ष्य मिलेगा. पुलिस उस पर हर हाल में कार्रवाई करेगी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने मंदिर के तीन गार्ड को भी गिरफ्तार किया है और गार्ड ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने घटना के चार घंटे तक मंदिर प्रशासन या पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी. पुलिस को पूछताछ के दौरान और भी कई अहम सुराग हाथ लगने की संभावना है. इस अवसर पर एसडीपीओ नेसार अहमद शाह,खैरा थानाध्यक्ष रामनाथ राय समेत पुलिस बल के दर्जनों जवान मौजूद थे. दर्जनों कांडों में वांछित है प्रकाशजमुई : प्रकाश रजक के खिलाफ खैरा थाना कांड संख्या 161/05,64/11,88/13,117/13,103/14,74/14,35/15 तथा जमुई थाना कांड संख्या 07/15 व 96/15,चरकापत्थर थाना कांड संख्या 89/13,सिकंदरा थाना कांड संख्या 107/12,कौआकोल थाना कांड संख्या 133/13 एवं 102/14 में अपहरण,लूट,रंगदारी,आर्म्स एक्ट,हत्या का प्रयास आदि का मामला दर्ज है और पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी.