एसडीओ ने बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार
एसडीओ ने बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार चकाई . प्रखंड प्रमुख कार्यालय के टेबल पर बीएलओ के बीच बांटने वाले सामग्री को रख देने से आक्रोशित प्रमुख तथा पंचायत समिति सदस्यों ने जम कर बवाल काटा़ इस संबंध में प्रमुख बीरेन्द्र हेंब्रम द्वारा चकाई में मौजूद अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार से जब शिकायत की गयी, तो […]
एसडीओ ने बीडीओ को लगाई कड़ी फटकार चकाई . प्रखंड प्रमुख कार्यालय के टेबल पर बीएलओ के बीच बांटने वाले सामग्री को रख देने से आक्रोशित प्रमुख तथा पंचायत समिति सदस्यों ने जम कर बवाल काटा़ इस संबंध में प्रमुख बीरेन्द्र हेंब्रम द्वारा चकाई में मौजूद अनुमंडलाधिकारी विजय कुमार से जब शिकायत की गयी, तो अनुमंडलाधिकारी ने चकाई बीडीओ को जम कर फटकार लगायी़ वहीं चकाई बीडीओ राजीव रंजन ने अनुमंडलाधिकारी को बताया कि उन्होंने चपरासी को दूसरे स्थान पर बीएलओ का कागज एवं रजिस्टर रखने को कहा था. मगर उसने गलती से प्रमुख कार्यालय में सामान रख दिया़ वही चपरासी नेवी पासवान ने अपनी गलती स्वीकार कर सामान दूसरे स्थान पर जल्द रखने की बात कही. तब जाकर मामला शांत हुआ़ मौके पर पंचायत समिति सदस्य राकेश रंजीत कुमार,अमीन यादव,अनिता देवी, संजोति हांसदा,खुशबू कुमारी,रीना देवी, मानिकचंद साव,चाइना देवी,मधुरानी देवी,मनोरंजन पांडेय आदि लोग मौजूद थे.