मिंटू रजक हत्यांकड में गद्धिौर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
मिंटू रजक हत्यांकड में गिद्धौर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अवैध संबंध में मिंटु की हुई हत्याहत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता गुंजरी देवी व लुआ यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तारकॉल डिटेल्स के आधार पर हत्याकांड का हुआ पर्दाफाशफोटो 2(गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस)गिद्धौर विगत एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के […]
मिंटू रजक हत्यांकड में गिद्धौर पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार अवैध संबंध में मिंटु की हुई हत्याहत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता गुंजरी देवी व लुआ यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तारकॉल डिटेल्स के आधार पर हत्याकांड का हुआ पर्दाफाशफोटो 2(गिरफ्तार अभियुक्त के साथ पुलिस)गिद्धौर विगत एक सप्ताह पूर्व थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत के निचली सेवा रजक टोला निवासी स्व सौदागार रजक के 25 वर्षीय पुत्र मिंटु रजक की हुई हत्या मामले में गिद्धौर थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. उक्त हत्याकांड में संलिप्त दो अभियुक्त झाझा थाना क्षेत्र के धमना पंचायत के गोविंदपुर ग्राम निवासी अनिल दास की पत्नी गुंजरी देवी व उसके आशिक गोविंदपुर निवासी रघु यादव के पुत्र लुआ यादव को बीते दिन गुरुवार को सघन छापेमारी कर गिद्धौर थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के अनुसार बीते एक सप्ताह पूर्व 30 नवंबर सोमवार की देर रात्रि सेवा रजक टोला निवासी मिंटु रजक अपने घर से ट्रैक्टर लेकर गांव के रामोवतार साव के खेत से पुआल ढुलाई करने की बात कह कर निकला था. जिसकी देर रात्रि अपराधियों द्वारा हत्या कर दी गई थी. उक्त हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए गिद्घौर थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक मिंटु रजक का गांव के ही सेवा रविदास टोला निवासी शंकर रविदास की शादीशुदा पुत्री मालती देवी से अवैध संबंध था. इस अवैध संबंध के कारण ही मिंटु रजक की हत्या शंकर रविदास,उसके परिजन व उसके सहयोगियों द्वारा सुनिश्चित योजना के तहत कर दी गई थी. थानाध्यक्ष यादवेंदु ने आगे बताया कि घटना के दिन सोमवार 30 नवंबर को मिन्टु के मोबाइल पर आठ बजे से ही हत्याकांड के अभियुक्त सेवा निवासी शंकर रविदास की साली गुंजरी देवी के मोबाईल से शंकर रविदास की बेटी मालती द्वारा फोन किया गया. लगातार मिंटु रजक एवं मालती दोनों मोबाइल फोन के जरिये एक दूसरे के संपर्क में थे. मिंटु को मालती देवी के द्वारा गोविंदपुर गांव में अपनी मौसी गुंजरी देवी के घर बुलाया गया. जहां मालती की रिश्ते में मौसी व शंकर की साली गुंजरी देवी व उसके आशिक गोविंदपुर ग्राम निवासी रघु यादव के पुत्र लुआ यादव, मालती का पति अनिल रविदास,मालती का पिता शंकर रविदास, चाचा गणेश रविदास, मां सावित्री देवी,भाई पप्पु रविदास एवं तीन अज्ञात लोगों के द्वारा मिन्टु रजक को गोविंदपुर गांव बुलाकर उसे गोविंदपुर पहाड़ी ले जाया गया. जहां लाठी, डंडा एवं पत्थर से वार कर उसकी नृशंश हत्या कर दी गयी. वहीं हत्या के बाद मृतक मिंटु की लाश को सेवा पहाड़ी मैदान के पास एक गढ्ढे में लाकर रख दिया गया. बताते चले कि हत्या के बाद से लगातार पुलिस ईलाके में सघन छापेमारी कर रही थी. वहीं मृतक के मोबाईल कॉल डिटेल्स के आधार पर मृतक मिन्टु के हत्या में शामिल अभियुक्तों में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं पुलिस जांच क्रम में अभियुक्त गुंजरी देवी व उसके आशिक लुआ यादव के बीच दो वषार्े से अवैध संबंध की बात भी बताई जा रही है. वहीं घटनाकांड में गिरफ्तार अभियुक्त लुआ यादव के पास से मृतक का मोबाइल फोन व गुंजरी देवी का मोबाइल जिससे मिंटू को फोन किया गया था को भी गिद्धौर थाना पुलिस ने बरामद कर लिया. इधर अन्य अभियुक्तो के गिरफ्तारी के लिए गिद्धौर पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी है.