भरत ने बढ़ाया बड़हिया का मान
भरत ने बढ़ाया बड़हिया का मान फीेटो संख्या:08-प्रशस्ति पत्र के साथ भरत कुमारप्रतिनिधि, बड़हियाबड़हिया जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र भरत कुमार ने पिकासो इंटरनेशनल आर्ट कांटेस्ट में डायमंड अवार्ड प्राप्त बड़हिया के साथ सूबे का मान बढ़ाया है. वर्ष 2015 के अंतराष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी में जापान, मलेशिया, चीन, इंगलैंड, फ्रांस, अमेरिका, रूस सहित दुनिया के […]
भरत ने बढ़ाया बड़हिया का मान फीेटो संख्या:08-प्रशस्ति पत्र के साथ भरत कुमारप्रतिनिधि, बड़हियाबड़हिया जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र भरत कुमार ने पिकासो इंटरनेशनल आर्ट कांटेस्ट में डायमंड अवार्ड प्राप्त बड़हिया के साथ सूबे का मान बढ़ाया है. वर्ष 2015 के अंतराष्ट्रीय चित्र प्रदर्शनी में जापान, मलेशिया, चीन, इंगलैंड, फ्रांस, अमेरिका, रूस सहित दुनिया के 53 देशों के लगभग एक लाख छात्र कलाकारों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. तीन स्तरीय पुरस्कार डायमंड आर्टिस्ट, गोल्ड आर्टिस्ट व स्टार आर्टिस्ट वाले इस चित्र प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय का छात्र भरत कुमार ने सर्वोत्तम डायमंड आर्टिस्ट अवार्ड प्राप्त किया. जवाहर नवोदय विद्यालय के कला शिक्षक सुशील कुमार शास्त्री जो खुद कई अंतराष्ट्रीय पुरस्कार समेत द्रोणाचार्य पुरस्कार से पुरस्कृत हैं, अपने विद्यालय के दशम कक्षा के छात्र भरत की इस सफलता से खुशी से फुले नहीं समा रहे. विदित हो कि वर्ष 2009 में देश के 20 बाल कलाकारों में से 14 छात्रों के चित्रों का चुनाव लंदन के चित्र प्रदर्शनी में हुआ. वर्तमान में जवाहर नवोदय बड़हिया के बाल चित्रकारों के चित्र की प्रदर्शनी मलेशिया, चीन, भारत के आर्ट गैलरियों में जारी है. भरत की इस उपलब्धि पर अलख नारायण सिंह, गणेश सिंह, शंभु कुमार, सुजीत कुमार आदि ने उन्हें बधाई दी है.