विकास समन्वय समिति की बैठक

विकास समन्वय समिति की बैठक फोटो : 6(बैठक में भाग लेते डीएम डा. कौशल किशोर व अन्य)जमुई . जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि अब तक अपूर्ण पड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:15 PM

विकास समन्वय समिति की बैठक फोटो : 6(बैठक में भाग लेते डीएम डा. कौशल किशोर व अन्य)जमुई . जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में विकास समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम श्री किशोर ने कहा कि अब तक अपूर्ण पड़े इंदिरा आवास को यथाशीघ्र पूर्ण करें तथा वित्तीय वर्ष 2015-16 के नये लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि का स्थानांतरण 30 दिसंबर तक हर हाल में करें. मुख्यमंत्री इंदिरा आवास जीर्णोंद्धार योजना के तहत 2004-05 के अनुसूचित जाति व जनजाति के लाभुकों के अपूर्ण पड़े इंदिरा आवास को पूरा कराने हेतु हर संभव कार्रवाई करे. डीएम श्री किशोर ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपने-अपने आवास की मरम्मत करा कर सभी अधिकारी मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करें. इंदिरा आवास, बीआरजीएफ,13 वां व 14 वां वित आयोग आदि के योजनाओं की राशि खर्च कर और अंकेक्षण करा कर शीघ्र उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें. साथ पेंशन के लाभुकों का न्यौरा 30 दिसंबर तक ऑनलाइन कर दें. ताकि राज्य सरकार के द्वारा सीधे लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा सकें. इस अवसर पर डीडीसी सतीश कुमार शर्मा,निदेशक लेखा प्रशासन व स्वनियोजन रामनिरंजन चौधरी,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग प्यारे मांझी के अलावे सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version