वन पर्यावरण जागरूकता के तहत निबंध व साइकिल प्रतियोगिता

वन पर्यावरण जागरूकता के तहत निबंध व साइकिल प्रतियोगिता फोटो संख्या 12 – छात्रा को साइकिल देते वन पदाधिकारीफोटो संख्या 13 – छात्र को सर्टिफिकेट देते पदाधिकारी लखीसराय. शुक्रवार को वन प्रमंडल मुंगेर के सौजन्य से शिक्षा विभाग के द्वारा पर्यावरण जागरूकता के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच निबंध व साइकिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 7:47 PM

वन पर्यावरण जागरूकता के तहत निबंध व साइकिल प्रतियोगिता फोटो संख्या 12 – छात्रा को साइकिल देते वन पदाधिकारीफोटो संख्या 13 – छात्र को सर्टिफिकेट देते पदाधिकारी लखीसराय. शुक्रवार को वन प्रमंडल मुंगेर के सौजन्य से शिक्षा विभाग के द्वारा पर्यावरण जागरूकता के तहत जिले के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच निबंध व साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन डीपीओ नरेन्द्र कुमार, विजय कुमार मिश्रा व वन क्षेत्र पदाधिकारी लखीसराय के रामशंकर महतो ने संयुक्त रूप से किया. केआरके उच्च विद्यालय के सभागार में पहले आओ पहले पाओ के तहत यूको क्लब के अतंर्गत विद्यालय के नवम से 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण बनाम प्लास्टिक कैरी बैग व प्लास्टिक बोतल विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भागीदारी की. इसमें 48 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा की निगरानी शिक्षक रामानुज प्रसाद सिंह, वन क्षेत्र पदाधिकारी रामशंकर महतो ने किया. वहीं जिला समाहरणालय के गांधी मैदान में साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बालक ग्रुप में केआरके स्कूल के शंभु कुमार प्रथम, पिंटू कुमार द्वितीय व बालिका ग्रुप में उच्च विद्यालय हलसी की चांदनी कुमारी प्रथम, महिला विद्या मंदिर की कल्पना कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं. वहीं निबंध प्रतियोगिता में केआरके उच्च विद्यालय के गौरव कुमार प्रथम व आशुतोष आनंद द्वितीय व संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर के नीतीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. सभी चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version