कमांडर जीप से कुचल कर युवक की मौत
कमांडर जीप से कुचल कर युवक की मौत लखीसराय. बड़हिया लखीसराय एनएच80 पर बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदरपुर गांव के समीप एक कमांडर जीप से कुचल कर 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नवादा जिले के केन्दुआ गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गयी है. मृतक बहादरपुर गांव स्थित […]
कमांडर जीप से कुचल कर युवक की मौत लखीसराय. बड़हिया लखीसराय एनएच80 पर बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदरपुर गांव के समीप एक कमांडर जीप से कुचल कर 34 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नवादा जिले के केन्दुआ गांव निवासी रंजीत कुमार के रूप में की गयी है. मृतक बहादरपुर गांव स्थित अपनी बहन के यहां रहता था. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वह बहादरपुर से बाइक लेकर निकल रहा था, तभी लखीसराय की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे कमांडर यात्री जीप ने बाइक में ठोकर मार दिया व युवक को कुचलते हुए निकल गया. स्थानीय लोगों ने शव को लेकर जीप की तलाश की. अफरा-तफरी के कारण जाम लगा रहा.