राष्ट्रीय व्यापार मेला अब दो दिन और

राष्ट्रीय व्यापार मेला अब दो दिन औरफोटो संख्या : 14चित्र परिचय: मेला में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, लखीसरायस्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को नेशनल एक्सपो-2015 प्रथम राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. मेला का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. मेला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:38 PM

राष्ट्रीय व्यापार मेला अब दो दिन औरफोटो संख्या : 14चित्र परिचय: मेला में उमड़ी भीड़प्रतिनिधि, लखीसरायस्थानीय केआरके उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शनिवार को नेशनल एक्सपो-2015 प्रथम राष्ट्रीय व्यापार मेला में खरीदारों की भीड़ बढ़ने लगी है. मेला का समय ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है. मेला का अब दो दिन और बच गया है. 15 दिसंबर को मेला का समापन कर लक्की ड्रा निकाला जायेगा. मेला के प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि व्यापार मेला रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ भागलपुर व नाइस इंडिया पटना के सहयोग से लगाया गया है. यह 15 दिसंबर तक चलेगा. श्री अहमद ने बताया कि मेला में आये लोगों की मनोरंजन के लिए प्रतिदिन रंगारंग, गजल, नाटक, गीत-संगीत, सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

Next Article

Exit mobile version