राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का हुआ नष्पिादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन अधिक से अधिक मामलों को समझौता के आधार पर निबटारा करें. एडीजेफोटो संख्या 12चित्र परिचय:लोक अदालत में मामले का निष्पादन करते अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को जिला न्यायालय के तत्वाधान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. इसका उद्घाटन एडीजे […]
राष्ट्रीय लोक अदालत में कई मामलों का हुआ निष्पादन अधिक से अधिक मामलों को समझौता के आधार पर निबटारा करें. एडीजेफोटो संख्या 12चित्र परिचय:लोक अदालत में मामले का निष्पादन करते अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को जिला न्यायालय के तत्वाधान में नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया. इसका उद्घाटन एडीजे प्रथम सह प्रभारी जिला जज अनिल कुमार सिंह ने किया. इस मौके पर एडीजे श्री सिंह ने अपने संबोधन में आये लोगों को कहा कि शांतिपूर्वक बनाकर टेबुल बायज टेबुल अधिक से अधिक मामले को समझौता के आधार पर निबटारा करे. इसके लिए 10 बैच का गठन किया गया है. इसमें आपकी सहयोग की जरूरत है. अगर कोई कठिनाई होती है तो अविलंब शिकायत करें. उसका निष्पादन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक सारे मामले का निबटारा नहींं हो जायेगा तब तक नेशनल लोक अदालत चलते रहेगा. उद्घाटन के बाद लोगों ने फौजदारी, परिवाद न्यायलय, उत्पाद, परिवहन, नगरपालिका, दुकान, प्रतिष्ठान, पुलिस, यातायात, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण, दिवानी, राजस्व, मनरेगा, टेलीफोन, बिजली, वन अधिनियम, आपदा क्षतिपूर्ति, वाहन दुर्घटना दावा आदि वादों से संबंधित शिकायतों का टेबुल बाय टेबुल निबटारा नि:शुल्क किया गया. प्रथम बैंच में मेट्रोमोनियल परिवार वाद, कंज्युमर फोरम, फैमिलि कोर्ट के जज ज्योतिन्द्र कुमार, बैच नंबर द्वितीय में क्रिमिनल, अपराधिक, बैंक संबंधित मामले एडीजे 2 रविन्द्र सिंह, बैंच तृतीय में बैंक, बिहार ग्रामीण व सेंट्रल बैंक का जिसमें एडीजे पंचम केके अग्रवाल, बैंंच 4 में यूनियन बैंक, यूको बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, जिसमें सीजेएम नारायण दास शर्मा, बैंच पांच में बिजली, पुलिस, लेवर, बीएसएनएल, एमवीआइ, सब जज टू मनीष द्विवेदी बैंच 6 में रेलवे पीएसक्यू मामले जिसमें आर जेएम चंद्र वीर सिंह, बैंच 7 में कंम्पांउडेबल क्रिमीनल केश मुंशिफ नरेश महतो, बैच 8 में उत्पाद विभाग व मनरेगा जेएम प्रथम दीपक कुमार, बैंच 9 में 107, 144, 145 के अलावा सर्टिफिकेट केश, अंडर बिहार पब्लिक डिंमाड रिकवरी एक्ट में इस्क्यूटिव मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, बैंच 10 में बिहार ग्रामीण बैंक का प्रशनल बैच लगाया जिसमें आरओ बिहार ग्रामीण बैंक के अनिल कुमार गुप्ता के द्वारा मामले की सुनवायी की गयी. उद्घाटन के दौरान एडीएम सह प्रभारी डीएम किशोरी चौधरी, सीजीएम नारायण दास, एसीजीएम महेश प्रसाद सिंह, सब जज मनीष द्विवेदी, मजिस्ट्रेट दीपक कुमार आदि सब जज उपस्थित थे. लोक अदालत का निगरानी स्वयं एडीजे अनिल कुमार सिंह कर रहे थे.