अतक्रिमण के कारण आवागमन हुआ मुश्किल

अतिक्रमण के कारण आवागमन हुआ मुश्किलफोटो संख्या:06चित्र परिचय-सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच पर ही बन गया अवैध वाहन पड़ावफोटो संख्या:07चित्र परिचय- सड़क पर ही सजती है फुटपाथी दुकान प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय बाजार अतिक्रमण से बुरी तरह कराह रहा है. बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करने के स्थानीय प्रशासन के तमाम दावे अब तक हवा-हवाई साबित हुआ है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 6:53 PM

अतिक्रमण के कारण आवागमन हुआ मुश्किलफोटो संख्या:06चित्र परिचय-सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच पर ही बन गया अवैध वाहन पड़ावफोटो संख्या:07चित्र परिचय- सड़क पर ही सजती है फुटपाथी दुकान प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय बाजार अतिक्रमण से बुरी तरह कराह रहा है. बाजार को अतिक्रमण से मुक्त करने के स्थानीय प्रशासन के तमाम दावे अब तक हवा-हवाई साबित हुआ है. पिछले दिनों प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर बाजार में सुबह नौ बजे के बाद भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया था. लेकिन तमाम फैसले कागजों तक ही सिमटे रह गये. आठ माह पूर्व भी तत्कालीन थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में बाजार के लोगों की सहमति से स्थानीय बाजार को अतिक्रमणमुक्त करने का निर्णय लिया गया. कदम भी उठाया गया लेकिन इसे अमलीजामा पहनाये जाने से पहले ही अभियान टांय-टांय फिस्स साबित हो गया. आलम यह है कि बाजार में हर रोज जाम से लोग हलकान हो रहे हैं. फुटपाथ पर बेरोकटोक दुकानें सज रही है,तो कहीं एनएच पर ही अघोषित वाहन पड़ाव का नजारा देखा जा सकता है. दिन चढ़ने के बाद जब बाजार अपनी रफ्तार में होता है तो सड़क पर सजी दुकानें, वाहन के अवैध ठहराव की वजह से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है. नहीं है कोई वाहन पड़ाव सूर्यगढ़ा में कोई वाहन पड़ाव नहीं होने की वजह से यात्री वाहनों का अवैध रूप से पड़ाव एनएच पर ही बना दिया गया. आलम यह है कि इन वाहन पड़ाव पर हमेशा दर्जनों वाहन खड़ी रहती हैं. जिससे एनएच काफी संकीर्ण हो जाता है. इस व्यस्ततम सड़क में पिक आवर में अक्सर जाम से लोगों को परेशानी होती है.पार्किंग की भी व्यवस्था नहींसूर्यगढ़ा में एनएच किनारे ही एसबीआइ, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक आदि की शाखाएं हैं. इन शाखाओं में दूर-दराज से हर रोज सैकड़ों ग्राहक आते हैं. बैंक शाखा के समीप पार्किग की वयवस्था नहीं होने के कारण ग्राहक सड़कों पर ही अपनी दो पहिया या चार पहिया वाहन खड़ी कर देते हैं. स्थिति ये हो जाती है कि इन बैंक शाखाओं के आगे अघोषित वाहन पड़ाव का नजारा बन जाता है. जो जाम का मुख्य कारण बन रहा है. बाजार में कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग जहां-तहां अपनी वाहन खड़ी करने को मजबूर हैं.कहते हैं पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों के लिये स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. स्थल का चयन होने के बाद दुकानदारों को चिन्हित जगह पर सिफ्ट करने की प्रक्रिया की जायेगी. बाजार में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version