14 से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाने का नर्दिेश

14 से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाने का निर्देश प्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक सह राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने वीसी की. इसमें फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 14 से 16 दिसंबर तक चलाने का निर्देश दिया. जिसमें 02 वर्ष से लेकर छह वर्ष के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:09 PM

14 से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाने का निर्देश प्रतिनिधि, लखीसरायशनिवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी भवन में स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक सह राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने वीसी की. इसमें फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 14 से 16 दिसंबर तक चलाने का निर्देश दिया. जिसमें 02 वर्ष से लेकर छह वर्ष के बच्चों को एक अल्बेंडाजोल व एक डीइसी की दवा वहीं सात से 14 वर्ष के बच्चों को एक अल्बेंडाजोल व दो डीइसी व 14 वर्ष से ऊपर के लोगों को एक अल्बेडाजोल व तीन डीइसी दवा देने की बात कही. यह कार्यक्रम सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया जायेगा ताकि कोई व्यक्ति इससे वंचित न रह सके. इस वीसी में एसीएमओ डा विजय कुमार, जिल बीडी नियंत्रण पदाधिकारी डा रामाश्रय सिंह, डीपीएम मो खालिद हुसैन, जेएम पंकज मिश्रा शामिल थे. फायलेरिया की दवा का वितरण मेदनीचौकी. शनिवार को स्थानीय पीएचसी में बुधौली बनकर पंचायत के लय ग्राम स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए एएनएम रेखा कुमारी को फाइलेरिया उन्मूलन के तहत दवा उपलब्ध करायी गयी. 25 हजार चार सौ डीइसी व 7600 टेबलेट अलबेंडाजोल दिये गये. मौके पर केटीएस बिनोद चौबे, भंडारपाल आनंद मोहन, मो ताबिज, कृष्ण कुमार शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version