वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में येलो हाउस ओवरऑल चैंपियन

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में येलो हाउस ओवरऑल चैंपियन फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : सफल प्रतिभागी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में चार दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में 96 अंकों के साथ येलो हाउस ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2015 7:25 PM

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में येलो हाउस ओवरऑल चैंपियन फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : सफल प्रतिभागी प्रतिनिधि , हवेली खड़गपुर नगर के हेब्रोन मिशन स्कूल में चार दिनों से चल रहे वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शनिवार को समापन हो गया. इस प्रतियोगिता में 96 अंकों के साथ येलो हाउस ओवर ऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी वसीम अहमद ने सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में 96 अंकों के साथ येलो हाउस प्रथम स्थान पर रहा. जबकि 78 अंक लाकर ग्रीन हाउस दूसरे एवं 74 अंक लाकर रेड हाउस तीसरे स्थान पर रहे. व्यक्तिगत स्पर्धा में येलो हाउस के रौशन ने 15 अंक लाकर प्रथम, 10 अंकों के साथ येलो हाउस के ही आरती द्वितीय एवं 8 अंकों के साथ ग्रीन हाउस के जिया सिन्हा तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि टॉफी कलेक्शन, बिस्कुट ब्रेकिंग, बैलून ब्रेकिंग, पोटेटो रेस, कैंडिल रेस, निडिल रेस, मार्बल इन स्पून रेस, एप्पल रेस, बोतल रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, स्पॉट मेकिंग, बालक-बालिका दौड़, शॉटपुट, कबड्डी, बैंडमिंटन, लांग जंप, टंग ऑफ वार प्रतिभागी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. पुरस्कार वितरण के उपरांत एसडीओ ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है. अनुशासन का बोध कराता है. मौके पर राजीव कुशवाहा, सनोज कुमार, शिशिर कुमार, दीपक कुमार, विनय कुमार, सुशील कुमार, सीमा झा सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version