पीएचसी का औचल निरीक्षण
पीएचसी का औचल निरीक्षणमेदनीचौकी. शनिवार को क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा व एनएमआइएस जफर इकबाल द्वारा सूर्यगढ़ा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना का भौतिक सत्यापन किया. इसके अलावा वित्तीय प्रबंधन का भी जायजा लिया. मौके पर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सत्येन्द्र कुमार मौजूद थे. आग से एक […]
पीएचसी का औचल निरीक्षणमेदनीचौकी. शनिवार को क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा व एनएमआइएस जफर इकबाल द्वारा सूर्यगढ़ा पीएचसी का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने जननी बाल सुरक्षा योजना का भौतिक सत्यापन किया. इसके अलावा वित्तीय प्रबंधन का भी जायजा लिया. मौके पर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा सत्येन्द्र कुमार मौजूद थे. आग से एक घर जलारामगढ़ चौक. हलसी थाना अंतर्गत तेतरहट गांव के यादव टोला में एक घर में अचानक आग लग गयी जिससे घर में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया. रामगढ़ चौक अंचलाधिकारी विनय शंकर ने बताया कि तेतरहट गांव में राजेश यादव के घर मे आग लगने की सूचना मिली सूचना उपरांत थाना पुलिस को भेजा गया तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया. बैठक आजरामगढ़ चौक. मजदूर कल्याण समिति कार्यालय में रविवार को बैठक आयोजित की गयी है. यह जानकारी पंचायत के सुभाष कुमार ने दी. किसान सलाहकारों की प्रतिनियुक्तिसूर्यगढ़ा. जिला कृषि पदाधिकारी लखीसराय के निर्देश पर किसान सलाहकारों की कार्यहित को देखते हुए प्रखंड के सभी किसान सलाहकारों की प्रतिनियुक्ति की गयी व पत्र प्राप्ति के साथ ही अपने-अपने प्रभार का आदान-प्रदान कर लेने का निर्देश दिया गया. जिससे चालू रबी कार्यक्रम का क्रियान्वयन प्रतिनियुक्त पंचायत में करेंगे. वाहन चेकिंग अभियानलखीसराय. शनिवार को टाउन थाना पुलिस के द्वारा थाना चौक के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान एमवीआइ अजय कुमार के नेतृत्व में चलायी गयी. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान गुजरने वाले दो पहिया व तीन पहिया वाहन को जब्त कर थाना लाया गया जहां कागजात की जांच की गयी. कागजात के अभाव वाले वाहन को चालान की रसीद काटकर दी गयी. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि इन दिनों अप्रत्याशित बिना कागजात वाले वाहन पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विभाग के द्वारा एमवीआइ व डीटीओ के नेतृत्व में सघन जांच चलाया गया. जांच में 20 से अधिक ऑटो व बाइक को थाना लाया गया है जिससे कागजात की जांच की जा रही है. परिचय पत्र निर्गत करने की मांगलखीसराय. स्वतंत्रता सेनानी के उत्तराधिकारी संघ के उपाध्यक्ष सह सचिव रामदेव शर्मा ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया. इसमें मांग की गयी है कि स्वतंत्रता सेनानियों के उत्तराधिकारीयों को परिचय पत्र निर्गत किया जाये. ज्ञात हो कि अन्य जिलों में उत्तराधिकारी को परिचय पत्र निर्गत किया गया है.