मोटरसाइकिल जांच से मचा हड़कंप
मोटरसाइकिल जांच से मचा हड़कंप कागजात के अलावे मोटरसाइकिल चलाने में मानक चीजो की हुई जांच-राज्य स्तरीय अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान-सोनो में 31 बाइक चालको से लिया गया 9 हजार 5 सौ का जुर्मानासोनो. राज्यस्तरीय अभियान के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित […]
मोटरसाइकिल जांच से मचा हड़कंप कागजात के अलावे मोटरसाइकिल चलाने में मानक चीजो की हुई जांच-राज्य स्तरीय अभियान के तहत जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान-सोनो में 31 बाइक चालको से लिया गया 9 हजार 5 सौ का जुर्मानासोनो. राज्यस्तरीय अभियान के तहत शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया़ सोनो खैरा मुख्य मार्ग पर थाना के समीप पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से प्रवर्तन अवर निरीक्षक दिनेश पासवान ने घंटो तक रास्ते से गुजरने वाले मोटरसाइकिल को रुकवाकर तमाम मनको की जांच किया़ जांच के क्रम में मोटरसाइकिल के कागजातों के अलावे चालक के ड्राइविंग लाइसेंस,हेलमेट,जूता,बाइक के बीमा संबंधी कागज सहित सभी मानकों की बारीकी से जांच की गयी़ दर्जनों बाइक की जांच के दौरान 31 ऐसे बाइक को पकड़ा गया जिनके चालक इन मानको का पालन नही कर रहे थे़ इन चालकों से बतौर जुर्माना 9 हजार 5 सौ रुपये वसूले गए़ पुष्टि करते हुए प्रवर्तन अवर निरीक्षक श्री पासवान ने बताया कि राज्य स्तर से इस तरह की जांच का निर्देश दिया गया जिसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा टीम गठित कर पुरे जिला में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है़ मोटरसाइकिल की चेकिंग की बात सोनो में तेजी से फैली जिससे मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मच गया़ लोग अपने बाइक के साथ रास्ता बदलते नजर आये़