चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई युवक की मौत
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई युवक की मौत झाझा. शुक्रवार की देर संध्या को पटना-जसीडीह इ एम यू चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर गिर कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी ़ मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शक्ति घाट निवासी स्व ़ आशिफ का पुत्र मो़ […]
चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई युवक की मौत झाझा. शुक्रवार की देर संध्या को पटना-जसीडीह इ एम यू चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान प्लेटफार्म संख्या 2 पर गिर कर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी ़ मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शक्ति घाट निवासी स्व ़ आशिफ का पुत्र मो़ तजमुल के रूप में किया गया ़ घटना के बाबत रेल थानाध्यक्ष ब्रिजानंद ने बताया कि मृतक अपने रिश्तेदार के यहां जसीडीह जा रहा था़ उसके पास से झाझा-जसीडीह का टिकट पाया गया है़ थानाध्यक्ष ने बताया की गाड़ी के खुलने के उपरांत दौड़कर वह ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान वह टेन के चपेट में आ गया. घटना में उसका माथा फट गया था. जिससे अत्यधिक खून के गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भेज दिया गया है.