डायवर्सन में फंसा ट्रक, घंटो रहा यातायात बाधित
डायवर्सन में फंसा ट्रक, घंटो रहा यातायात बाधित -खपरिया के समीप मुख्य मार्ग पर बन रहा है पुलिया-कार्य की धीमी गति से हो रही है परेशानीसोनो. बटिया मुख्य मार्ग पर खपरिया के समीप शनिवार की दोपहर डायवर्सन में एक ट्रक के फंस जाने से घंटों यातायात बाधित रहा़ स्थानीय युवकों के प्रयास के बाद छोटे […]
डायवर्सन में फंसा ट्रक, घंटो रहा यातायात बाधित -खपरिया के समीप मुख्य मार्ग पर बन रहा है पुलिया-कार्य की धीमी गति से हो रही है परेशानीसोनो. बटिया मुख्य मार्ग पर खपरिया के समीप शनिवार की दोपहर डायवर्सन में एक ट्रक के फंस जाने से घंटों यातायात बाधित रहा़ स्थानीय युवकों के प्रयास के बाद छोटे वाहन किसी प्रकार निकल पाने में कामयाब रहे परंतु सबसे परेशानी भारी वाहनों के साथ हुआ़ घंटो प्रयास के बाद यातायात सामान्य हो सका़ बता दे कि एक तरफ देवघर व गिरिडीह जबकि दूसरी तरफ जमुई मुंगेर आदि को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग काफी व्यस्त रहता है़ खपरिया चौक से कुछ पहले सड़क के बीच एक पुलिया टूट गया था़ इसे बनाये जाने को लेकर कई महीने पूर्व कार्य प्रारंभ किया गया था जो आज तक पूरा न हो सका़ इस बीच कई बार भारी वाहन डायवर्सन में फंसा जिससे कई कई घंटो तक यातायात बाधित रहा़ पिछले माह तो एक ट्रक ही पलट गया था. जबकि पंद्रह दिन पूर्व रात्रि में एक वाहन के फंसने से कई घंटे यातायात अवरुद्घ रहा था़ शनिवार की दोपहर भी एक ऐसी ही घटना में घंटों यातायात तब अवरुद्ध हो गया. जब डायवर्सन की चढ़ाव में एक ट्रक फंस गया़ ट्रक के फंसने से भारी वाहनों की काफी लंबी कतार लग गयी़ स्थानीय युवकों ने आगे बढ़ कर रास्ता दुरुस्त करते हुए छोटे वाहन की आवाजाही सुनिश्चित कराया. फिर कई घंटे बाद धीरे धीरे बड़े वाहन की आवाजाही भी संभव हो सका़ हलांकि युवको द्वारा मेहनत के लिए वाहनाें से जम कर वसूली भी किया गया़ जाम के कुछ देर बाद छोटे वाहन की आवाजाही होने लगी थी परंतु ट्रक व बस जैसे भारी वाहन को डायवर्सन पार करने के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ा़ इस बीच जाम के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी़ वाहन चालक से लेकर आम यात्री तक पुलिया निर्माण कर रहे संवेदक को कोस रहे थे़ इतने व्यस्त सड़क की पुलिया बनाने में सुस्त रफ्तार रखने के साथ साथ डायवर्सन भी सही ढंग से नहीं बनवाया गया़ डायवर्सन के कच्चे रास्ते को किसी तरह मिट्टी व कुछ पत्थरों के सहारे बना दिया गया़ धूल की आंधी बने इस रास्ता को पार करने में माल लदे ट्रक को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है़ डायवर्सन में बार बार वाहनों के फंसने की घटना के बावजूद न तो संवेदक ने इस ओर ध्यान दिया न ही प्रशासनिक पदाधिकारियों ने़ लिहाजा आम यात्री व वाहन चालक भगवान भरोसे वाहन पार करने को मजबूर है़