किसानों की बैठक में समस्याओं पर चर्चा

किसानों की बैठक में समस्याओं पर चर्चाफोटो सुख्या:02चित्र परिचय-बैठक में उपस्थित किसानप्रतिनिधि, बड़हियास्थानीय जगनानी धर्मशाला में रविवार को बड़हिया टाल व दियारा क्षेत्र के किसानों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता रामानंद सिंह ने की. बैठक में किसानों की मूल समस्या पर विचार करते हुए उसे चिह्नित करते हुए नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

किसानों की बैठक में समस्याओं पर चर्चाफोटो सुख्या:02चित्र परिचय-बैठक में उपस्थित किसानप्रतिनिधि, बड़हियास्थानीय जगनानी धर्मशाला में रविवार को बड़हिया टाल व दियारा क्षेत्र के किसानों की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता रामानंद सिंह ने की. बैठक में किसानों की मूल समस्या पर विचार करते हुए उसे चिह्नित करते हुए नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा अपनी 11 सूत्री मांग को लेकर बीडीओ क्रांति कुमार को उनके आवास पर जाकर एक ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में प्राकृतिक आपदा से त्रस्त किसानों को पूर्ण मुआवजा देने, बंद पड़े सरकारी नलकूप को अबिलंब चालू करने, पूर्ववर्ती सरकार के तर्ज पर कीटनाशक, खाद, बीज आदि अनुदानित दर पर ससमय किसानों को उपलब्ध कराने, वन्य पशु नील गाय और वन सुअर से फसल की रक्षा, बेदखल किसानों को उनका वाजिव हक देने, किसानों व कामगार को बैंक से सहायता उपलब्ध कराने, बिचौलिया के खिलाफ कार्रवाई करने, टाल में दो फसली योजना लागू करने, फसल बीमा योजना को लागू करने, मजदूरों के पलायन को रोकने की व्यवस्था करने, दियारा को सड़क मार्ग से जोड़ने आदि की मांग की गयी. बैठक में मोती साव, दशरथ सिंह, रामाश्रय महतो, महेश्वरी सिंह सहित कई लोग शामिल हुए.