अंचलाधिकारी ने लिया पीडीएस दुकान का जायजा

अंचलाधिकारी ने लिया पीडीएस दुकान का जायजाफोटो संख्या:03-पीडीएस दुकान कार जायजा लेते सीओफोटो संख्या:04-उपस्थित लोगसूर्यगढ़ा. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने रविवार को सूर्यपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 17 में चकसीबगंज गांव स्थित दिलीप कुमार के जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की. जांच के क्रम में सीओ ने उपभोक्ताओं से राशन-केरोसिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2015 6:44 PM

अंचलाधिकारी ने लिया पीडीएस दुकान का जायजाफोटो संख्या:03-पीडीएस दुकान कार जायजा लेते सीओफोटो संख्या:04-उपस्थित लोगसूर्यगढ़ा. अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी प्रेम कुमार ने रविवार को सूर्यपुरा पंचायत के वार्ड नंबर 17 में चकसीबगंज गांव स्थित दिलीप कुमार के जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच की. जांच के क्रम में सीओ ने उपभोक्ताओं से राशन-केरोसिन वितरण की जानकारी ली व वितरण पंजी का अवलोकन किया. मौके पर उपस्थित प्रेमलता देवी ने एक माह का राशन देकर कार्ड में दो माह का राशन उठाव की सूचना भरने की शिकायत की. कार्तिक साव ने कम वजन की शिकायत की, जबकि सुंदरी देवी ने केरोसिन में 3.60 रुपये अधिक लेने की शिकायत की. इस बाबत सीओ प्रेम कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत के उपरांत एसडीओ के निर्देश पर जन वितरण प्रणाली दुकान की छानबीन की गयी. जांच रिपोर्ट अनुमंडलाधिकारी को उपलब्ध करा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version