श्री राधामोहन वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर से
श्री राधामोहन वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर से लखीसराय. श्री राधामोहन वार्षिक महोत्सव आगामी 17 दिसंबर से बड़हिया में होगा. बड़हिया जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के पास श्री राधामोहन ठाकुरबाड़ी के मैदान में वार्षिकोत्सव समारोह मथुरा के विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न होगी. श्री राधामोहन सरकार भागवत मिशन के तत्वावधान में कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके तहत […]
श्री राधामोहन वार्षिकोत्सव 17 दिसंबर से लखीसराय. श्री राधामोहन वार्षिक महोत्सव आगामी 17 दिसंबर से बड़हिया में होगा. बड़हिया जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के पास श्री राधामोहन ठाकुरबाड़ी के मैदान में वार्षिकोत्सव समारोह मथुरा के विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा संपन्न होगी. श्री राधामोहन सरकार भागवत मिशन के तत्वावधान में कार्यक्रम तय किया गया है. जिसके तहत सुबह नौ बजे से 12 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड का पाठ व 12 बजे से दो बजे तक वेदी पूजन का कार्यक्रम नितिन चर्तुवेदी द्वारा किया जायेगा. अखिलेश भाई श्री धाम मथुरा वाले के द्वारा दिन के दो बजे से छह बजे तक श्री मद्भागवतकथा का कार्यक्रम होगा. श्री राधामोहन ठाकुरबाड़ी के मैदान में कथा और कार्यक्रम की तैयारी आयोजक मंडल द्वारा किया जायेगा.