फुटपाथ पर ही सजता है बाजार
फुटपाथ पर ही सजता है बाजार प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय बाजार में फुटपाथ पर लगी दुकान के कारण अक्सर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. एनएच पर स्थित इस कसबाई बाजार में हर रोज हजारों लोग अपने रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की खरीदारी के लिये बाजार आते हैं. जाम के कारण जहां लोगों को […]
फुटपाथ पर ही सजता है बाजार प्रतिनिधि, सूर्यगढ़ास्थानीय बाजार में फुटपाथ पर लगी दुकान के कारण अक्सर बाजार में जाम की समस्या बनी रहती है. एनएच पर स्थित इस कसबाई बाजार में हर रोज हजारों लोग अपने रोजमर्रा की जरूरतों के सामान की खरीदारी के लिये बाजार आते हैं. जाम के कारण जहां लोगों को पैदल आने-जाने में परेशानी होती है, वहीं ग्राहकों को भी खरीदारी में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार सड़क पर सब्जी वगैरह की खरीदारी करने के क्रम में ग्राहक सड़क हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. तकरीबन छह माह पूर्व स्थानीय प्रशासन ने बाजार से बाहर फुटपाथी दुकानों को सिफ्ट करने की पहल भी की थी, लेकिन यह कारगर नहीं हो पाया. एक पखवारा पूर्व भी बाजार से अतिक्रमण हटाने का निर्णय स्थानीय प्रशासन के द्वारा लिया गया. लेकिन अब तक इस दिशा में कदम नहीं उठाया जा सका. अमरेश सिंह, कृष्ण कुमार केडिया, नवीन सिंह आदि ने बाजार से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की है.