ग्रामीणों ने नील गाय को वन कर्मियों के किया हवाले
ग्रामीणों ने नील गाय को वन कर्मियों के किया हवाले फोटो : 8(नील गाय को दिखाते ग्रामीण)प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के लगमा मुहल्ले में लोगों ने खेत में इधर-उधर धूम रहे एक नील गाय को पकड़ कर वन कर्मियों के हवाले कर दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग अपने […]
ग्रामीणों ने नील गाय को वन कर्मियों के किया हवाले फोटो : 8(नील गाय को दिखाते ग्रामीण)प्रतिनिधि, जमुई नगर परिषद क्षेत्र के लगमा मुहल्ले में लोगों ने खेत में इधर-उधर धूम रहे एक नील गाय को पकड़ कर वन कर्मियों के हवाले कर दिया. इस बाबत जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग अपने घर के पास ही खड़े थे, तभी एक नील गाय को खेतों में इधर-उधर भटकते देखा और अविलंब दौड़ कर हमलोगों ने उसे पकड़ लिया. आनन-फानन में इसकी सूचना वन कर्मियों को दी और वन कर्मी उसे अपने साथ लेकर चले गये. वहीं वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार दास ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग लगमा मुहल्ले से बरामद नील गाय को सुरक्षित गिद्धेश्वर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया है.