ठंड का प्रकोप बढ़ने से गरम कपड़ों की बक्रिी में आयी तेजी
ठंड का प्रकोप बढ़ने से गरम कपड़ों की बिक्री में आयी तेजी फोटो : 13 ए(गर्म कपड़ों की खरीददारी करते लोग)जमुई . विगत आठ दिनों से शीतलहर की वजह से ठंड का प्रकोप तेज होने की वजह से बाजार स्थित गर्म कपड़ों के स्थायी व अस्थायी दुकानों में गर्म कपड़ों की बिक्री में अचानक तेजी […]
ठंड का प्रकोप बढ़ने से गरम कपड़ों की बिक्री में आयी तेजी फोटो : 13 ए(गर्म कपड़ों की खरीददारी करते लोग)जमुई . विगत आठ दिनों से शीतलहर की वजह से ठंड का प्रकोप तेज होने की वजह से बाजार स्थित गर्म कपड़ों के स्थायी व अस्थायी दुकानों में गर्म कपड़ों की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. बाजार में लगे गर्म कपड़ों के स्थायी व अस्थायी दुकानों में लोग खड़े होकर गर्म कपड़ों की खरीददारी करते देखे जा रहे है. गर्म कपड़ों के विक्रेता विकास कुमार,राकेश कुमार,अजीत कुमार आदि ने बताया कि ठंड का प्रकोप तेज होने की वजह से गर्म कपड़ों की बिक्री में अचानक तेजी आ गयी है. बाजार में हाफ जैकेट 800 से 1200,फुल जैकेट 1000 से 3000,हाफ स्वेटर 500 से 800,फुल स्वेटर 800 से 1500,टोपी 50 से 250 रूपये,मफलर 100 से 300 तथा दस्ताना व मौजा 50 से 100 रूपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है. गरम कपड़ों की खरीदारी पर महंगाई का सीधा असर देखा जा रहा है और पिछले वर्ष के अपेक्षा बिक्री में थोड़ी बहुत गिरावट आयी है.