श्रेयसी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी के सिंगल ट्रेप में रजत पदक ला रचा इतिहास
श्रेयसी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी के सिंगल ट्रेप में रजत पदक ला रचा इतिहास फोटो 14(मेडल दिखाती निशानेबाज श्रेयसी सिंह) गिद्धौर. पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिवंगत पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री गिद्धौर की बेटी श्रेयसी सिंह ने जयपुर में आयोजित सिंगल ट्रेप शॉटगन राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर सूबे […]
श्रेयसी ने राष्ट्रीय निशानेबाजी के सिंगल ट्रेप में रजत पदक ला रचा इतिहास फोटो 14(मेडल दिखाती निशानेबाज श्रेयसी सिंह) गिद्धौर. पूर्व केंद्रीय मंत्री व दिवंगत पूर्व बांका सांसद पुतुल कुमारी की पुत्री गिद्धौर की बेटी श्रेयसी सिंह ने जयपुर में आयोजित सिंगल ट्रेप शॉटगन राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर सूबे सहित जमुई जिले का मान बढ़ाया है़ श्रेयसी द्वारा जयपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के सिंगल ट्रेप में रजत पदक हासिल करने पर गिद्धौर वासियों में हर्ष व्याप्त है़ उक्त आशय की जानकारी दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सह दिवंगत बांका सांसद के भतीजे युवा लोजपा के प्रदेश महासचिव राष्ट्रदीप सिंह ने दी़ बिहार राज्य से एकलौती महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह के देशीय स्तर पर आयोजित इस राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल करने पर गिद्धौर निवासी बिनोद कुमार सिंह, दिनेश सिंह, राजीव रंजन, रामाश्रय पांडेय,चंद्रशेखर सिंह, जंगली चौरसिया, जोगेन्द्र रावत,इंदु भूषण रावत, शिवशंकर मेहता, सुमन पांडेय, राजीव रंजन बर्णवाल,अंकित सिंह,अनिल लाल बर्णवाल, गोविन्द लाल, प्रमोद कुमार सिंह, दयानंद रावत, अभिषेक सिंह, गौरी शंकर सिंह ,डब्लू सिंह, नंदकिशोर सिंह, निरंजन राम सहित पूरे गिद्धौर वासियों में जश्न का माहौल देखा जा रहा है़