ऋण अदा नहीं करने वाले ऋण धारकों पर होगी प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई

ऋण अदा नहीं करने वाले ऋण धारकों पर होगी प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई फोटो 11(बैठक करते बैंक पदाधिकारी) गिद्धौर. सोमवार को प्रखंड के पतसंडा पैक्स कपरेटिव लिमिटेड बैंक के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.बैठक में बैंक द्वारा वर्षों पूर्व लिए गए ऋण धारकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 6:42 PM

ऋण अदा नहीं करने वाले ऋण धारकों पर होगी प्राथमिकी दर्ज करने की करवाई फोटो 11(बैठक करते बैंक पदाधिकारी) गिद्धौर. सोमवार को प्रखंड के पतसंडा पैक्स कपरेटिव लिमिटेड बैंक के सभी पदाधिकारियों की एक बैठक पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.बैठक में बैंक द्वारा वर्षों पूर्व लिए गए ऋण धारकों द्वारा ऋण चुकता नहीं किये जाने के मामले को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों ने आपस में गहन विचार विमर्श किया. बैठक के दौरान पैक्स बैंक के शाखा प्रबंधक रामावतार मंडल ने पदाधिकारिओं द्वारा ऋण वसूली के लिए निर्धारित समय 30 दिसंबर से 14 फरवरी 2016 तक लगाये गए ऋण वसूली शिविर में समय रहते बैंक की बकाया राशि अदायगी नहीं करने वाले ऋण धारकों पर कानूनी करवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की कारवाई की बात कही वही बैठक में मौजूद पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार साव ने कहा की गिद्घौर पैक्स लिमिटेड बैंक का लगभग 87 लाख रुपया ऋण धारक के पास वषोंर् से पड़ा हुआ है. जिसे आज तक ऋण धारक द्वारा नहीं चुकता नहीं किया गया अंतत: निर्धारित समय के अंदर बैंक से लिए गए. ऋण को रिंधारकों द्वारा अदा नहीं किया गया तो उनपर प्रार्थमिकी दर्ज करने की करवाई की जायेगी. ़इधर बैंक की खस्ता हालात के कारण कई खाताधारकों का अपना बैंक में जमा पैसा भी बैंक द्वारा भुक्तं नहीं किया जा पा रहा है़ इस अवसर पर बैंक परिसर में आयोजित बैठक में रामजी प्रसाद सिंह, संभु नाथ प्रसाद, मदन मोहन रविदास, संभु यादव, अनीता देवी रंजू देवी जीतेन्द्र राम अंजू देवी, के अलावे कई लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version