पूर्व प्रधानाध्यापक स्व भुवनेश्वर पासवान की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी

पूर्व प्रधानाध्यापक स्व भुवनेश्वर पासवान की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी फोटो : 1(दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी व अन्य)जमुई. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. भुवनेश्वर पासवान की सातवीं पुण्यतिथि स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में मनायी गयी. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2015 11:29 PM

पूर्व प्रधानाध्यापक स्व भुवनेश्वर पासवान की सातवीं पुण्यतिथि मनायी गयी फोटो : 1(दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी व अन्य)जमुई. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से सोमवार को पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. भुवनेश्वर पासवान की सातवीं पुण्यतिथि स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में मनायी गयी. मौके पर सर्वप्रथम उपस्थित लोगों में नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी, सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी, पूर्व विधायक सह जदयू दलित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय पासवान समेत दर्जनों अतिथियों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. तत्पश्चात ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. मौके पर अपने संबोधन में नगर विकास एवं आवास मंत्री श्री हजारी ने कहा कि 12 दिसंबर 2008 को अपराधियों ने भुवनेश्वर पासवान की हत्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय अगहरा(जमुई) के परिसर में कर दी थी. उनका जीवन हर हमेशा लोगों की सेवा के लिए समर्पित था. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर बाबू के शहादत दिवस पर गरीबों,शोषितों और दलित समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करें,क्योंकि यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान माननीय मंत्री श्री हजारी ने घोषणा करते हुए कहा कि उनके स्मृति में शीघ्र ही एक नगर भवन का निर्माण कराया जायेगा. इसके अलावे उनके परिवार के सदस्यों को मैं हर हमेशा समुचित और पर्याप्त सहयोग देने को तत्पर हूं. सिकंदरा विधायक सुधीर कुमार उर्फ बंटी चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों में शिक्षा का अलख जगा कर ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है. हमलोग सजग रह कर शिक्षित और सरल हो सकते है. क्योंकि भुवनेश्वर बाबू ने शिक्षा का अलख जलाने के लिए अपने जीवन को पूर्णरूपेण समर्पित कर दिया था. समाजसेवी सह पूर्व प्रधानाध्यापक स्व. भुवनेश्वर पासवान के पुत्र राकेश कुमार ने अपने पिता के पदचिन्हों पर चल कर समाज के लोगों में जागृति लाने की बात कहते हुए कहा कि उनके सामरिक तथा समतामूलक सिद्धांतों को हर हाल में जन-जन तक पहुंचाऊंगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पासवान ने किया तथा मंच संचालन शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता हिफर्जुरहमान व बलराम सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर अधिवक्ता अरविंद कुमार, विजय चौधरी, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र कुमार गौतम,संघ के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता रविनंदन प्रसाद उर्फ मून जी,प्रांतीय प्रवक्ता याकूब अंसारी समेत दर्जनों गण मान्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version