पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन
पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन जमुई . पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री भोला शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष जिला मंत्री सरयुग पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री श्री पासवान ने कहा कि 1 जुलाई 2015 को […]
पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने सौंपा ज्ञापन जमुई . पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री भोला शर्मा के निर्देशानुसार मंगलवार को एसोसिएशन के सदस्यों ने समाहरणालय के समक्ष जिला मंत्री सरयुग पासवान के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला मंत्री श्री पासवान ने कहा कि 1 जुलाई 2015 को महंगाई राहत 119 प्रतिशत हो गया है. लेकिन अभी तक महंगाई राहत का 50 प्रतिशत राशि को पेंशन में नहीं जोड़ा गया है. पेंशन बढ़ोतरी का लाभ 65 से 85 वर्ष की उम्र होने पर पेंशन में 20-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाय. श्रम कानूनों में मालिक पक्षी बदलाव को रद्द किया जाय. इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. इस अवसर पर रणधीर प्रसाद,कमलेश्वरी रजक,रामरतन यादव,विनोद कुमार सिंह,छोटू रविदास,शिवकिशोर सिंह,किशोरी राम,युगल प्रसाद मंडल आदि मौजूद थे.
