भूकंप का अहसास होते ही घरों से बाहर भागे लोग

भूकंप का अहसास होते ही घरों से बाहर भागे लोग जमुई/सोनो/ खैरा/चकाई. मंगलवार सुबह भूकंप का अहसास होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गया. लोगों के अनुसार भूकंप को लेकर तेज आवाज के साथ कुछ समय के धरती डोली थी. इसका अहसास होते ही लोग अपने घर-द्वार से भाग कर खाली मैदान की ओर जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:36 PM

भूकंप का अहसास होते ही घरों से बाहर भागे लोग जमुई/सोनो/ खैरा/चकाई. मंगलवार सुबह भूकंप का अहसास होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गया. लोगों के अनुसार भूकंप को लेकर तेज आवाज के साथ कुछ समय के धरती डोली थी. इसका अहसास होते ही लोग अपने घर-द्वार से भाग कर खाली मैदान की ओर जाने लगे थे. काफी कम समय तक रहे भूकंप की वजह से जिला में किसी तरह के जानमाल का नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है.सोनो प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के सभी इलाकों में मंगलवार की सुबह 08:05 मिनट पर लोगों ने गड़गड़ाहट की तेज आवाज के साथ भूकंप के झटके महसूस किये़ कुछ सेकेंड के इस भूकंप के झटके का अहसास होते ही लोग घरों से बाहर भागे़ हालांकि प्रखंड क्षेत्र से भूकंप के कारण किसी जान माल के क्षति का कोई समाचार प्राप्त नहीं हुआ. परंतु इस झटके से लोग भय के आगोश में चले गये. भूकंप के झटकों के बाद दूबारा झटका आने के पुराने अनुभव लिए लोग काफी समय तक घर के भीतर जाने से कतरा रहे थे़ टेलीविजन पर समाचार देख कर दूरस्थ जगहों के संबंधियों व शुभचिंतको का कुशल क्षेम पूछने का सिलसिला देर तक चलता रहा़ दोपहर बाद लोग धीरे-धीरे अपने सामान्य कार्यों पर लग पाये़ झारखंड व इसके समीवर्ती बिहार के कई जिलों में आये इस भूकंप ने कुछ माह पूर्व व गत वर्ष के भूकंप की याद ताजा कर मन में एक भय पैदा कर दिया. खैरा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गया. लोग खाली मैदान की ओर दौड़ पड़े.भूकंप को लेकर क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. चकाई प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह 8:04 मिनट पर आये भूकंप के जोरदार झटका महसूस कर लोगों में भगदड़ मच गयी तथा लोग अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर निकल गये. हालांकि भूकंप से प्रखंड में कोई क्षति की खबर नहीं मिली है. विशनपुर निवासी राजेंद्र राय ने बताया कि भूकंप के झटके से उनका बैल गिर कर जख्मी हो गया़ वहीं चकाई बजार निवासी नंदलाल दूबे, संजय वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, संजय तामोली, चंदन केशरी, औंकार केशरी आदि ने बताया कि भूकंप मुश्किल से 4 सेकेंड तक रहा तथा इस बीच तेज आवाज भी सुनाई दी. इस कारण लोग दहशत में हैं.

Next Article

Exit mobile version